छत्तीसगढ़ भूमि

– पढ़बो आगे बढ़बो –

योजनाएं

नोनी सुरक्षा योजना | Noni Suraksha Yojana


प्रारंभ : 1 अप्रैल 2014


विभाग : महिला एवं बाल विकास


कारण :

जनगणना वर्ष 2001 में छत्तीसगढ़ के बाल लिंगानुपात 1000 : 975 था, जो जनगणना वर्ष 2011 में घटकर 1000 : 969 हो गया था। राज्य में घटते बाल लिंगानुपात तथा बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक बढ़ाने के लिए|

उद्देश्य :

  • प्रदेश में बालिकाओं की स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्थिति में सुधार लाना ।
  • बालिकाओं का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना।
  • बालिका भ्रूण हत्या रोकना तथा बालिकाओं के जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच लाना ।
  • बालविवाह पर रोक लगाना।


पात्रता :

  • छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी।
  • गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के अधिकतम दो बालिकाओं को जिनका जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद हुआ हो।

प्रावधान :

  • योजनान्तर्गत किशोरियों को कक्षा 12वीं तक शिक्षा पूर्ण करने पर तथा 18 वर्ष तक विवाह न होने की स्थिति में वित्तीय संस्थाओं  द्वारा 1 लाख रूपये की परिपक्वता राशि दी जाएगी।
  • राज्य शासन द्वारा पंजीकृत बालिका के नाम पर भारतीय जीवन बीमा निगम को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष 5000 रूपयेविनियोजित किये जाएगें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *