छत्तीसगढ़ भूमि

– पढ़बो आगे बढ़बो –

छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजाति

छत्तीसगढ़ राज्य में निम्न 5 जनजातियों को विशेष पिछड़ी जनजातियाँ की श्रेणी में रखा गया है-

1. बैगा जनजाति 

  • कवर्धा, मुंगेली, बिलासपुर आदि

2. पहाड़ी कोरवा जनजाति 

  • कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर, रायगढ़, जशपुर आदि

3. बिरहोर जनजाति 

  • जशपुर, रायगढ़ आदि

4. कमार जनजाति 

  • गरियाबंद, धमतरी

5. अबूझमाड़िया जनजाति 

  • नारायणपुर, भोपालपट्नम आदि
* नोट : राज्य शासन द्वारा वर्ष 2002-03 में पण्डो तथा भुंजिया जनजातियों को विशेष पिछड़ी जनजातियों के समतुल्य मानते हुए इनके लिए अलग-अलग अभिकरण सूरजपुर जिले में पण्डो जनजाति के लिए तथा गरियाबंद जिले में भुंजिया जनजाति लिए  गए हैं