छत्तीसगढ़ भूमि

– पढ़बो आगे बढ़बो –

नौकरी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नियमित भर्ती हेतु 8283 पदों पर आवेदन आमंत्रित है, इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें 

विज्ञापन की संक्षिप्त जानकारी
स्टेट बैंक के Advertisement No. CRPD/CR/2023-24/27 के द्वारा लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) के पद पर नियुक्ति के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किया गया है|
पदों का विवरण 
स्टेट बैंक (SBI) द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) के पद पर भर्ती किया जाना है|इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार केवल एक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में पदों की संख्या इस प्रकार है:
Circle
State/UT
Vacancy
Bhopal
Chhattisgarh
212
शैक्षणिक योग्यता एवं वेतनमान 
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त योग्यता। उम्मीदवार एकीकृत दोहरी डिग्री (आईडीडी) प्रमाणपत्र होने पर तारीख सुनिश्चित करें| आईडीडी उत्तीर्ण करने की तिथि 31.12.2023 को या उससे पहले हों।
  • जो लोग स्नातक के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं
  • इस पद पर चयनित उम्मीदवार का प्रारंभिक मूल वेतन रु. 19900/- (रु.17900/-  स्नातकों के लिए स्वीकार्य वेतन वृद्धि)
निर्धारित आयु सीमा 
  • 20 वर्ष – 28 वर्ष
  • स्टेट बैंक (SBI) के इस लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से कम और 28 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए| उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें की आपका जन्म 02.04.1995 से पहले नहीं और 01.04.2003 के बाद नहीं होने चाहिए| सरकारी नियमों के तहत आयु में छुट का भी प्रावधान है| जानने के लिए विभागीय विज्ञापन का लिंक निचे दी गई है|
चयन प्रक्रिया 
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा जारी इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन (Online) परीक्षण के आधार पर किया जाएगा
  • Phase l प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) : उम्मीदवार को इस चरण में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Question) हल करना है, जिसके लिए कुल निर्धारित अंक 100 रखा गया है| इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया गया है|
  • Phase l l मुख्य परीक्षा (Main Examination): इस चरण में उम्म्मिद्वारों को कुल 190 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल करने होंगे, जिसके लिए 2 घंटा 40 मिनट का समय दिया गया है| इसमें कुल 200 अंक निर्धारित किया गया है|
आवेदन प्रक्रिया
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) के पद के लिए पात्र भारतीय नागरिक बैंक के आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/current-openings या https://www.sbi.co.in/web/careers/Current-openings पर ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं| किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा|
  • आवेदन करने का प्राम्भिक तिथि : 17-11-2023
  • आवेदन करने का अंतिम तिथि : 07-12-2023
महवपूर्ण लिंक 
Advertisement

Click Here

Official website
Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *