छत्तीसगढ़ भूमि

– पढ़बो आगे बढ़बो –

छत्तीसगढ़ के कुल 5 संभाग


भारत में “धान का कटोरा” का दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ राज्य संभागों में विभाजित है| संभाग के प्रमुख आयुक्त होते हैं| संभाग से जिलों में नियंत्रण रखा जाता है| राज्य निर्माण के समय छत्तीसगढ़ के समस्त जिले 3 संभागों (रायपुर, बिलासपुर, बस्तर) के अंतर्गत थे|
राज्य निर्माण के कुछ समय बाद संभागीय प्रशासनिक ईकाई भंग कर दी गई थी| अप्रैल 2008 में पुनः संभागों का गठन किया गया और चार संभाग रायपुर, बिलासपुर, बस्तर एवं सरगुजा बनाए गए| इस समय सरगुजा पहली बार संभाग बना था|
15 अगस्त 2013 को  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में दुर्ग को नया संभाग बनाने की घोषणा की थी और जनवरी 2014 को रायपुर से अलग दुर्ग, छत्तीसगढ़ का नवीनतम (5वां) संभाग के रूप में अस्तित्व में आया|

छ.ग. के संभाग एवं उनके अंतर्गत आने वाले जिलें 

1
रायपुर
रायपुर, धमतरी, बलौदा-बाजार, गरियाबंद, महासमुंद
2
बिलासपुर
बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुंगेली, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
3
दुर्ग
दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
4
सरगुजा
सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, भरतपुर-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी
5
बस्तर
बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कांकेर