छत्तीसगढ़ भूमि

– पढ़बो आगे बढ़बो –

नौकरी

SSC: भारतीय रक्षा विभागों में कांस्टेबल,राइफलमैन और सिपाही के पदों पर भर्ती, जल्द आवेदन करें

विज्ञापन की संक्षिप्त जानकारी 

  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा विभिन्न विभाग BSF, CISF, CRPF, TIBP, SSB, SSF  में Constable और AR में Rifleman एवं NIA में Sepoy की भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किया गया है| इच्छुक उम्मीदवार विभागीय विज्ञापन का पूर्ण अवलोकन कर आवेदन कर सकते हैं|

पदों का विवरण 

  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा उक्त पदों की भर्ती हेतु पदों की संख्या इस प्रकार से है-
Force Male Femel Total
BSF 24806 3069 27875
CISF 7877 721 8598
CRPF 22196 3231 25427
SSB 4839 439 5278
ITBP 2564 442 3006
AR 4624 152 4776
SSF 458 125 583
NIA 225
Grand Total : 75768

शैक्षणिक योग्यता एवं वेतनमान 

  • इस भर्ती के विभिन्न पदों के लिए भारतीय नागरिकों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|
  • NIA विभाग में चयनित उम्मीदवार  का Pay Level-1 (Rs. 18,000 to 56,900) और बाकि विभागों में चयनित उम्मीदवार का Pay Level-3 (Rs. 21,700-69,100) होगा|

निर्धारित आयु सीमा 

  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा उक्त सभी विभागों में भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से ज्यादा नही होना चाहिए|
  • उपरी आयु के अभ्यर्थियों के लिए आयु में छूट का प्रावधान है|
  • आयु में छुट: 
    • SC/ ST : 5 वर्ष 
    • OBC : 3 वर्ष 
    • Ex-Servicemen : 3 वर्ष 

चयन प्रक्रिया 

  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा उक्त पदों की भर्ती हेतु अभ्यार्थियीं का कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) आयोजित किया जायेगा| तत्पश्चात इसके परिणामस्वरूप अभ्यार्थियीं को शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination) के लिए बुलाया जायेगा| उक्त सभी परिक्षण पास अभ्यार्थियीं को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा|

आवेदन प्रकिया 

  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा उक्त पदों की भर्ती हेतु इच्छुक एवं पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन (Online) आवेदन आमंत्रित किया गया है| दुसरे माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा| 

महत्वपूर्ण तिथि एवं लिंक 

आवेदन करने का प्रारंभ तिथि  24-11-2023
आवेदन करने का अंतिम तिथि  28-12-2023
विभागीय विज्ञापन Click Here
अधिकारिक वेबसाइट  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *