छत्तीसगढ़ भूमि

– पढ़बो आगे बढ़बो –

योजनाएं

मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना | Mukhyamantri Ward Office Scheme


शुभारंभ : 2 अक्टूबर 2019 (महात्मा गांधी के 150वीं जयंती)


उद्देश्य :

  • नागरिकों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना।
  • सुशासन के दृष्टिकोण से नागरिकों के दैनिक समस्याओं का निराकरण करना।
  • प्रत्येक वार्ड में नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्या का त्वरित निदान करना।

लक्ष्य :

  • कार्यालयों में साफ-सफाई करना ।
  •  सड़कों का निर्माण करना ।
  • नालियों का निर्माण करना।
  •  सड़कों एवं नालियों का संधारण करना।
  • स्ट्रीट लाइट संधारण करना।
  • उद्यानों तथा सामुदायिक भवनों की साफ-सफाई करना।
  • पाइप लाइन लीकेज संधारण करना।
  • स्वच्छ पेयजल से संबंधित समस्या का शीघ्र निराकरण करना ।
  • निकाय द्वारा जारी की जाने वाली जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना।


लाभ :

  • वर्तमान में प्रदेश के 14 नगर-निगमों में 71 वार्ड कार्यालयों का शुभारंभ किया गया है।
  • नवीन वार्ड कार्यालय चरणबद्ध तरीके से शुभारंभ किए जायेंगे।
  • वार्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा नगर-निगम आयुक्तों द्वारा की जाती है।
  • साथ ही समस्त जिला कलेक्टरों द्वारा अपने निकायों के वार्डों की जानकारी की नियमित स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *