छत्तीसगढ़ भूमि

– पढ़बो आगे बढ़बो –

छत्तीसगढ़ के साहित्यकार एवं उनके रचनाएँ

साहित्यकार

 रचनाएँ

 पं. सुंदरलाल शर्मा 
दानलीला, सच्चा सरदार
प्रहलाद चरित्र, सीता परिणय
दानलीला(1912), छत्तीसगढ़ का प्रथम प्रबंध/खंडकाव्य  
लोचन प्रसाद पांडेय 
कलिकाल
(1905)
छत्तीसगढ़ का प्रथम नाटक 
बंशीधर पांडेय 
हीरु के कहिनीज
(1926)
छत्तीसगढ़ की प्रथम कहानी 
मुकुटधर पांडेय 
कुर्री के प्रति
(1950)
प्रथम छायावादी रचनाकार (छत्तीसगढ़ी में अनुवाद) 
 नरसिंह दास वैष्णव
शिवायन
(1904)
छत्तीसगढ़ के प्रथम कवि व प्रथम कविता 
 केयूर भूषण
रांड़ी ब्राम्हण के दुर्दशा
(1968)
छत्तीसगढ़ का प्रथम निबंध 
 डॉ. निरुपमा शर्मा
पतरेंगी,
बूंदो का सागर
छत्तीसगढ़ की प्रथम कवयित्री एवं महिला हिंदी साहित्यकार  
 कपिलनाथ कश्यप
श्रीराम कथा,
गुंरावत विवाह, अंधियारी रात
छत्तीसगढ़ की भागीरथी कवि 
 डॉ. रामदयाल तिवारी
गांधी मीमांसा
छत्तीसगढ़ के विद्यासागर