छत्तीसगढ़ भूमि

– पढ़बो आगे बढ़बो –

योजनाएं

लाईवलीहुड कॉलेज छत्तीसगढ़ | Livelihood College Chhattisgarh


प्रारंभ : अक्टूबर 2012.

स्थान : -जावंगा ग्राम (दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा) से


उद्देश्य :

बेरोजगार युवक/युवतियों को विभिन्न रोजगारोन्मुखी ट्रेनिंग में अंशकालीन प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराना।

राज्य परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी संरचना  :

  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ युवाओं के कौशल विकास का अधिकार अधिनियम, 2013 के तहत अपने युवा साथियों को अपना कौशल विकास करने के लिए कानूनी अधिकार दिया है।
  • छत्तीसगढ़, देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसमें 14 से 45 वर्ष की आयु सीमा के हमारे युवा साथी अपनी रूचि के अनुसार हुनर प्राप्त करने के लिए कलेक्टर को आवेदन देकर संबंधित कोर्स में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
  • युवाओं को कौशल विकास के लिए अपने शहर या अपने गांव की जरूरतों के अनुसार तथा रूचि के अनुसार हुनर प्राप्त करने के लिए कानून में वर्तमान में 36 सेक्टर के 706 कोर्स उपलब्ध है।


राज्य एवं जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी का कार्य एवं उत्तरदायित्व :

प्रदेश में कौशल विकास गुणवत्तायुक्त क्रियान्वयन, समन्वय एवं मार्गदर्शन के लिए समिति द्वारा किये जाने वाले कार्य निम्नानुसार हैं-
  • प्रत्येक जिले में लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी के दिशा-निर्देश अनुरूप आम लोगों को मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान करना।
  • कौशल प्रशिक्षण से संबंधित समस्त शासकीय विभागों को कौशल विकास क्षेत्र में उन्नयन हेतु प्रेरणा देना।
  • विभागीय कौशल विकास योजनाओं के अंतर्गत संचालित कौशल प्रशिक्षण हेतु लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित करने एवं नियोजन का अवसर प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य दायित्व का निर्वहन।
  • आजीविका कॉलेज द्वारा पढ़े-लिखे अत्यन्त गरीब एवं जरूरतमंद युवक/युवतियों तथा बेरोजगारों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना।
  • आजीविका कॉलेज में कौशल विकास कार्यक्रमों के संचालन हेतु मापदंड के अनुरूप क्षेत्रीय निवासियों की ओर ध्यान आकर्षित करना।
  • आजीविका कॉलेज उद्यमिता विकास केन्द्र स्थापित करना।
  • प्रशिक्षित युवाओं को नियोजित एवं स्वरोजगार प्रदाय करने हेतु उद्योगों एवं निजी संस्थानों के नियोजनकर्ताओं से टाई-अप की व्यवस्था करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *