छत्तीसगढ़ भूमि

– पढ़बो आगे बढ़बो –

योजनाएं

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2021| Mukhyamantri Folk Artist Promotion Scheme


प्रभावशील: 10 सितम्बर 2021


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में बस्तर से लेकर सरगुजा अंचल के लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने तथा छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2021 लागू की गई है। इसके अंतर्गत राज्य के लोक कला, संस्कृति, परम्परा, रीति-रिवाज, तीज-त्यौहार, खान-पान, शिल्प-कला, सौंदर्य कला, वाद्ययंत्र के संरक्षण-संवर्धन किया जाएगा। यह छत्तीसगढ़ राजपत्र में 10 सितम्बर 2021 को प्रकाशन के साथ प्रभावशील हो गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 100 कलाकारों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है|
मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Folk Artist Promotion Scheme) के अंतर्गत सभी कलाकार को  निम्नलिखित 5 श्रेणी में प्रदान की जाती है :
क्षेत्र 
अधिकतम संख्या 
प्रोत्साहन राशि
नृत्य- संगीत, लोकनाट्य,लोकगाथा, छत्तीसगढ़ी गीत विधा
30 कलाकार
24000
वाद्ययंत्र विधा
25 वादक
18000
शिल्पकला विधा
20 शिल्पकार
15000
पाककला विधा
15 कलाकार
12000
छत्तीसगढ़ सौंदर्यकरण
15 विधा
12000
इस योजना का लाभ लेने के लिए कलाकारों को चिन्हारी पोर्टल में अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा| चयनित कलाकारों-दलों को वित्तीय वर्ष में 1 बार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। कलाकारों की पात्रता-चयन संबंधी निर्धारण के लिए राज्य शासन द्वारा एक पांच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है, जो कलाकारों की पात्रता-चयन का निर्धारण करती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *