छत्तीसगढ़ भूमि

– पढ़बो आगे बढ़बो –

योजनाएं

सार्वभौम सार्वजानिक वितरण प्रणाली योजना, छत्तीसगढ़ | Universal Public Distribution System Scheme


प्रारंभ : 2 अक्टूबर 2019 से

(महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती)

स्लोगन/नारा 

“सस्ता चांउर सब्बो सेती खुसी बगरगे चारों कोती”

उद्देश्य :

इस क्रांतिकारी योजना का उद्देश्य छत्तीगढ़ राज्य के राशन कार्डों में खाद्यान पात्रता में वृद्धि के साथ राज्य सरकार द्वारा सभी सामान्य परिवारों को खाद्यान प्रदान करना|


महत्वपूर्ण बिंदु :

  • इस योजना के अंतर्गत अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, अन्नपूर्णा, निःशक्तजन एवं सामान्य राशनकार्डधारी शामिल हैं|
  • सभी गरीब परिवारों को 35 किलो चावल देने का प्रावधान। राशनकार्डधारी 05 से अधिक सदस्यों वाले परिवारों को मात्र 1 रू. किलो की दर से प्रति सदस्य 07 किलो चावल। एपीएल परिवारों को भी मात्र 10 रूपए प्रति किलो की दर पर चावल प्रदाय|
  • राज्य के अनुसूचित और माडा क्षेत्र के 25 लाख अंत्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों के भोजन में प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए रियायती दर 5 रूपये प्रति किलो की दर पर प्रतिमाह 2 किलो चना प्रदाय|
  • कुपोषण को दूर करने नवम्बर 2020 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कोण्डागांव जिले से फोर्टिफाईड चावल वितरण की योजान लाग|

वर्तमान में सार्वभौम सार्वजानिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशनकार्ड जारी किया जा रहा है-

राशन कार्ड का प्रकार 
पात्रता 
उपभोक्ता दर 
अन्त्योदय
35 किलो
1 रु./किलो
प्राथमिकता
1 सदस्य- 10 किलो
2 सदस्य- 20 किलो
3-5 सदस्य- 35 किलो,
5 से अधिक प्रति सदस्य- 7 किलो
1 रु./किलो
अन्नपूर्णा
35 किलो
10 किलो निःशुल्क एवं शेष 25 किलो 1 रु. के दर से
निराश्रित
10 किलो
निःशुल्क
निःशक्तजन
 10 किलो
 निःशुल्क
एपीएल
35 किलो
10 रु./किलो

One thought on “सार्वभौम सार्वजानिक वितरण प्रणाली योजना, छत्तीसगढ़ | Universal Public Distribution System Scheme

  • Thank you sir for providing us about CG schemes 🙏

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *