छत्तीसगढ़ भूमि

– पढ़बो आगे बढ़बो –

योजनाएं

मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना | Mukhyamantri Haat-Bazar Clinic Scheme


प्रारंभ :

2 अक्टूबर 2019 (युनिवर्सल हेल्थ स्कीम के अंतर्गत)

स्थान : बस्तर (विस्तार पुरे प्रदेश में)


उद्देश्य :

हाट-बाजारों के माध्यम से वन, पहाड़ी तथा अन्य दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों जन-जातीय समूहों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आसान करना|


कारण :

  • दूरस्थ और पहुँच के दृष्टिकोण से दुर्गम क्षेत्रों में लोगों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधा महज एक कल्पना थी|
  • ऐसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा उन्हें गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने|

लाभार्थी :

इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के सभी स्थायी निवासी लें सकते हैं|

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधा :

  • मुफ्त पैथोलॉजी की जांच
  • मुफ्त सर्जरी
  • मुफ्त एक्सरे
  • मुफ्त इलाज
  • मुफ्त दवाइयां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *