छत्तीसगढ़ भूमि

– पढ़बो आगे बढ़बो –

योजनाएं

चिरायु योजना, छत्तीसगढ़ | Chirayu Yojana, Chhattisgarh


प्रारंभ :

15 अगस्त 2014 (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ) , वर्तमान में खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत से सम्मिलित है।

उद्देश्य :

छत्तीसगढ़ राज्य के बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं सामान्य बीमारी से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क उपचार|

प्रावधान :

इस चिरायु योजनांतर्गत 44 बीमारियों का इलाज किया जाता है।


महत्वपूर्ण बिंदु :

  • इस योजन के अंतर्गत बच्चों का निःशुल्क स्वास्थय परिक्षण एवं सामान्य बीमारी से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क उपचार करने का प्रावधान किया गया है|
  • इस योजना के अंतर्गत चिरायु टीम बनाई जाएगी जो अलग-अलग जगह पर जाकर के बच्चों की स्क्रीनिंग करने का काम करेगी।
  • स्क्रीनिंग का काम मेडिकल एक्सपर्ट की देखरेख में होगा, ताकि सही प्रकार से स्क्रीनिंग हो सके।
  • योजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी सेंटर, प्रायमरी, सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी, गवर्नमेंट स्कूल और रेजिडेंशियल गवर्नमेंट स्कूल में बच्चों की स्क्रीनिंग करने के लिए सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
  • योजना के अंतर्गत बच्चों की स्क्रीनिंग करने के लिए बच्चों से कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत 44 अलग-अलग प्रकार की बीमारियों को ठीक किया जाएगा, जिसमें आंख से कम दिखाई देना, कानों से कम सुनाई देना, विटामिन की कमी, एनेमिया, हृदय रोग जैसी कई बीमारियां शामिल है।
  • स्क्रीनिंग के दरमियान अगर किसी बच्चे में कोई बीमारी दिखाई पड़ती है तो उसका इलाज करने के लिए उसे आगे की प्रक्रिया में शामिल कर लिया जाएगा।
  • अगर किसी बच्चे में गंभीर बीमारी पाई जाती है तो तुरंत ही उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती होने के लिए भेज दिया जाएगा।
  • गवर्नमेंट के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के हर जिले के हर ब्लॉक में इस योजना को चलाया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *