छत्तीसगढ़ भूमि

– पढ़बो आगे बढ़बो –

विविध ज्ञान

छत्तीसगढ़ की नदियों से सम्बंधित प्रश्न SET-1


छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है? (CGPSC 2013)
(a) इन्द्रावती
(b) नर्मदा
(c) महानदी
(d) माण्ड
उत्तर-  (c) महानदी

छत्तीसगढ़ में इन्द्रावती नदी का उद्गम स्थल है?
(a) कालाहाण्डी (ओडिशा)
(b) बैलाडीला पहाडी
(c) देवगढ़ पहाड़ी
(d) खुरजा पहाड़ी
उत्तर-  (a) कालाहाण्डी (ओडिशा)

दुधावा जलाशय का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
(a) इन्द्रावती
(b) हसदो
(c) महानदी
(d) शिवनाथ
उत्तर-  (c) महानदी


छत्तीसगढ़ की मनियारी नदी किसकी सहायक नदी है?
(a) हसदो
(b) महानदी
(c) माण्ड
(d) शिवनाथ
उत्तर-  (d) शिवनाथ

छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा महानदी का उद्गम स्थल है।
(a) सिंहावा पर्वत
(b) कोरिया
(c) खोंगसरा खोडरी पहाड़ी
(d) देवगढ़ की पर्वत
उत्तर-  (a) सिंहावा पर्वत

राजपुरी प्रपात किस जिले में स्थित है?
(a) जशपुर
(b) महासमुन्द
(c) सरगुजा
(d) कवर्धा
उत्तर-  (a) जशपुर

चित्रकूट जलप्रपात (बस्तर) कौन-सी नदी पर स्थित है?
(a) इन्द्रावती
(b) सबरी
(c) कोटरी
(d) नारंगी
उत्तर-  (a) इन्द्रावती

छत्तीसगढ़ राज्य में कौन-सी नदी रायपुर तथा जांजगीर चाँपा जिले की सीमा निर्धारित करती है?
(a) महानदी
(b) शिवनाथ
(c) हसदो
(d) माण्ड
उत्तर-  (a) महानदी

निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा क्रम दक्षिण से उत्तर महानदी के समीपवर्ती क्षेत्रों में स्थित है? (CGPSC 2015)
(a) सिरपुर, राजिम, शिवरीनारायण, पिलारी
(b) राजिम, सिरपुर, पलारी, शिवरीनारायण
(c) शिवरीनारायणपुर, पलारी, सिरपुर, राजिम
(d) सिरपुर, राजिम, पलारी, शिवरीनारायण
उत्तर-  (b) राजिम, सिरपुर, पलारी, शिवरीनारायण

छत्तीसगढ़ की सबसे लम्बी नदी निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) महानदी
(b) इन्द्रावती
(c) शिवनाथ
(d) हसदो
उत्तर-  (c) शिवनाथ

निम्नलिखित में से राज्य का सबसे चौड़ा एवं सर्वाधिक जलमात्रा वाला जलप्रपात है?
(a) चित्रकूट जलप्रपात
(b) हान्दावाड़ा इन्दुल जलप्रपात
(c) केन्दई जलप्रपात
(d) कोटरी जलप्रपात
उत्तर-  (a) चित्रकूट जलप्रपात

मध्य महानदी बेसिन महानदी की किस सहायक नदी का जलसंग्रहण क्षेत्र है?
(a) हसदो
(b) माण्ड
(c) शिवनाथ
(d) जोंक
उत्तर-  (c) शिवनाथ
केन्दई जलप्रपात किस जिले में स्थित है?
(a) कोरबा
(b) कांकेर
(c) रायगढ़
(d) महासमुन्द
उत्तर-  (a) कोरबा

बस्तर सम्भाग को दो भागों में विभक्त करने वाली नदी कौन-सी है?
(a) सबरी
(b) गोदावरी
(c) इन्द्रावती
(d) महानदी
उत्तर-  (c) इन्द्रावती

चित्रकूट जलप्रपात की प्रसिद्धि का मुख्य कारण है?
(a) सर्वाधिक चौड़ाई
(b) सर्वाधिक ऊँचाई
(c) सर्वाधिक दुर्घटनाएँ
(d) धार्मिक सम्बन्ध
उत्तर-  (a) सर्वाधिक चौड़ाई

कोण्डागाँव किस नदी के तट पर स्थित है? (CGPSC 2016)
(a) शबरी
(b) दूधनदी
(c) नारंगी
(d) इन्द्रावती
(e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-  (c) नारंगी

कौन-सी नदी अमरकण्टक से निकलती है तथा पश्चिम में ही बहती हुई खम्भात की खाड़ी (गुजरात) में गिरती है?
(a) डंकिनी-शंखिनी
(b) नारंगी
(c) बाघ
(d) नर्मदा
उत्तर-  (d) नर्मदा

अमृतधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(a) रिहन्द
(b) कन्हार
(c) हसदो
(d) शिवनाथ
उत्तर-  (c) हसदो

पानाबरास (अम्बागढ़, राजनान्दगाँव) किस नदी का उद्गम स्थल है?
(a) हसदो
(b) सबरी
(c) शिवनाथ
(d) अरपा
उत्तर-  (c) शिवनाथ

निम्लिखित में से महानदी की सहायक नदी नहीं है।
(a) हसदो
(b) मैनपाट
(c) ईब
(d) सबरी
उत्तर-  (d) सबरी

प्राचीन समय में चित्रोत्पला के नाम से जानी जाने वाली नदी कौन सी है?
(a) शिवनाथ
(b) इन्द्रावती
(c) महानदी
(d) हसदो
उत्तर-  (c) महानदी

छत्तीसगढ़ के किस नदी के रेत में सोना पाया जाता है?
(a) सबरी
(b) ईब
(c) हसदो
(d) शिवनाथ
उत्तर-  (b) ईब

निम्नलिखित में से बैलाडीला पहाड़ी (दन्तेवाड़ा) से निकलने वाली नदी है?
(a) नारंगी
(b) बाघ
(c) कोटरी
(d) सबरी
उत्तर-  (d) सबरी

हीराकुण्ड बाँध छत्तीसगढ़ राज्य के किस नदी पर बना है?
(a) शिवनाथ
(b) इन्द्रावती
(c) महानदी
(d) सोन
उत्तर-  (c) महानदी

छत्तीसगढ़ जलप्रपात जो भारत का नियाग्रा के नाम से प्रसिद्ध जलप्रपात है?
(a) चित्रकूट
(b) काँगेर धारा
(c) तीरथगढ़
(d) रानीदाह
उत्तर-  (a) चित्रकूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *