छत्तीसगढ़ भूमि

– पढ़बो आगे बढ़बो –

योजनाएं

बालवाड़ी योजना छत्तीसगढ़ | Kindergarten Scheme Chhattisgarh


प्रारंभ : 5 सितंबर 2022


स्लोगन/नारा 

“जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी”

उद्देश्य :

नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार खेल-खेल में बच्चों के सीखने और समझने की क्षमता को विकसित करने के लिए इस योजना को प्रारंभ किया गया।


प्रावधान :

  • यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य के 5-6 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू की गई है|
  • बालवाड़ी केंद्र, प्री-स्कूल की तरह संचालित होती है, जहां बच्चों को शैक्षणिक व खेल के माध्यम से शिक्षा दी जाती है।
  • सभी बालवाड़ी में बच्चों के लिए आंगनबाड़ी सहायिका के अलावा सम्बद्ध प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक की भी नियुकी होती है|

लाभार्थी :

इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार प्ले स्कूल बनवा रही है। इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ का कोई भी नागरिक उठा सकता है। छत्तीसगढ़ सरकार इस योजना के तहत गरीब लोगों के लिए सरकारी प्ले स्कूल बनवा रही है ताकि गरीब लोगों के बच्चे भी बहुत ही कम आयु से स्कूल जाना और पढ़ाई करना सीख सकें।

महत्वपूर्ण बिंदु :

• छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में 6536 आंगनबाड़ी केन्द्र में 5173 को बालवाड़ी में तब्दील किया जा चुका है।
• सर्वाधिक बालवाड़ी की स्थापना रायगढ़ जिले में एवं दंतेवाड़ा में न्यूतनम बालवाड़ी की स्थापना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *